Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le By Sadhvi Purnima Ji Download Mp3 & pdf lyrics - मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे
Bhajan
Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
Radha Krishna
Download Details
Track Name - Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
Voice - Sadhvi Purnima Ji
Tags - Radha Bhajan, Krishna Bhajan
_____________________
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
-Lyrics-
Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे।
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे॥
ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया जो उतरे ना जनम जनम तक,
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया मेरे सारे बदन पर।
मुझे अपना बना के देखो इक बार सांवरे॥
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी।
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया।
लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया।
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया।
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया।
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया,
मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे॥
भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना।
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे,
रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ,
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग।
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले,
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले।
तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी,
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी।
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी,
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे।
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे,
प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक॥
इस के सिवा ना तुझ से चाह ना कुछ माँगा अबतक,
मेरे काहना तुझ बिन जीना बेकार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे॥
_____________________________________
Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे।
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे॥
ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया जो उतरे ना जनम जनम तक,
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया मेरे सारे बदन पर।
मुझे अपना बना के देखो इक बार सांवरे॥
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी।
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया।
लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया।
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया।
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया।
DOWNLOAD LINK:-
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया,
मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे॥
भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना।
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे,
रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ,
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग।
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले,
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले।
तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी,
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी।
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी,
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे।
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे,
प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक॥
इस के सिवा ना तुझ से चाह ना कुछ माँगा अबतक,
मेरे काहना तुझ बिन जीना बेकार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे॥
_____________________________________
Download Also
________________________________
COMMENTS