Radha Krishna 50 Love Status Shayari Quotes messages in Hindi
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखापूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा.
2.
मोरे कान्हा,
आपन पडी में तेरे द्वार,
मोहे चाकर ही समझ ले निहार आके देख, आन पड़ी मैं तेरे द्वार
3.
राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया
4.
प्रेम से कान्हा जी का नाम जपो,
दिल की हर मनोकामना पूरी होगी,
उनकी आराधना में लीन हो जाओ,
तुम्हारे जीवन में खुशियों की कमी नहीं रहेगी
5.
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी - राधे कृष्णा
6.
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं
7.
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया
8.
कृष्ण की आँखों में राधा हीं राधा नजर आती है
मानो कृष्ण की आँखें, राधा की थाती है
9.
जमाने का रंग फिर उस पर नहीं चढ़ता….
जिस पर कृष्ण प्रेम का रंग चढ़ जाता है
वो सभी को भूल जाता है, जो साँवरे का हो जाता है
10.
प्रेम करना हीं है, तो मेरे कान्हा से करो जिसकी विरह में रोने से भी तेरा उद्धार हो जाएगा
11.
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था.
जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी
जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी
12.
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं…
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई
कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई
13.
जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया
14.
कान्हा तेरे साँवले रंग से जलने लगे हैं लोग
तेरे जैसा कोई ढूढ़ नहीं पाए हैं लोग
इसलिए तुझे तेरे रंग का उलाहना देने लगे हैं लोग
15.
चारों तरफ फ़ैल रही है इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही है, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी
16.
पूरी दुनिया मोह-माया में खोई हुई है मेरे कान्हा
बस मैं हीं हूँ, जिसे तेरी माया जकड़ न पाई
17.
तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा
18.
राधा रानी की भगति, मुरली की मिठास, माखन का मीठा स्वाद,
और गोपियों का रास, और सब मिलकर बनाये इस जन्मास्टमी का दिन खास
19.
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
****जय श्री राधे कृष्णा****
20.
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा....
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण...!!
21.
22.किसी के पास ego है किसी के पास attitude है
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं
**Shri Jai Krishna**
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा....!!!
23.
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
ठीक वैसे हीं जैसे……….
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है
24.
पीर🍁लिखो तो
मीरा जैसी
मिलन🍁लिखो तो
राधा सा
दोनो में सब पूरा सा
दोनो में कुछ आधा सा
भक्ति🍁लिखो तो
मीरा🍁सी
प्रीत🍁लिखो तो
राधा🍁सी
मन कृष्णा सा
जय श्री कृष्णा....
25.
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा...!!
26.
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे
27.
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.
28.
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.
29.
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.
30.
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी.
31.
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए.... सब सुख पाए....!!
जय श्री राधे**
32.
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय राधे कृष्णा....!!
33.
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.
34.
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.
35.
अभी तो बस इश्क़ हुआ है
कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!!
राधे राधे..
36.
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा
37.
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा
38.
तुम्हारी "चाहत" की,
"हद" हो सकती है मगर,
"दिल" की बात बताता हूँ
मै "बेहद" तुम्हे चाहता हूँ
राधे कृष्णा हरे कृष्णा...
39.
प्रभु खोजने से नहीं मिलते...
उसमें "खो - जाने" से मिलते है...!
राधेकृष्णा जय श्री कृष्णा
40.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
जय श्री कृष्णा राधे राधे....
41.
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई ….
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई ….
42.
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
43.
मेरे कर्म ही मेरी पहचान बनें तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है यह तो मेरे साथ ही चला जाएगा...।
जय राधे कृष्णा....
44.
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये...!
45.
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी - राधे_कृष्णा
46.
पता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता.
**जय श्री कृष्ण**
47.
जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
जिया श्री राधे कृष्ण...!!
48.
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक
बहाना था...
दुनिया को प्यार का सही मतलब
जो समझाना था....
जय श्री कृष्ण
49.
शायराना सी ये हसीं सुबह
जैसे मुझसे कहने आयी है
क्यों रोता है तू हारकर
खुशियां तेरे दर पे आयी हैं
बस तू उनको पहचान लेना
अपने दोस्तों को ही
अपनी दौलता मान लेना
सुप्रभात मेरे प्यारे
50.
ये सवेरा बड़ा अलबेला
मुझसे कहता क्या खेल खेला
मैंने बोला मै क्या करता
मेरा बस क्या जो मै खेल बुनता
ये तो बस क़िस्मत की है बात
के मेरे दोस्त आज तक हैं मेरे साथ
वो हैं अलबेले तेरे ही तरह
ए सवेरे वो हैं किसी नेक की तरह
है जेब उनकी खाली पर
मेरी ज़िन्दगी मे, मेरे दोस्तों ने
अनगिनत खुशियां ही खुशियां भर दी हैं
COMMENTS