Ye Prarthnaa Dil Ki Bekaar Nahi Hogi KRISHNA BHAJAN (VIDEO) - Download pdf & lyrics
Krishna Bhajan
Track Details
Track Name - Ye Prarthnaa Dil Ki Bekaar Nahi Hogi
Track - (Meera Bhajan)
_____________________
Download Now
_____________________________________
Read Here - भक्ति कथायें ।।
_____________________________________
-Lyrics-
Ye Prarthnaa Dil Ki Bekaar Nahi Hogi
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
Ye Prarthnaa Dil Ki Bekaar Nahi Hogi
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है ॥
विस्वास नानी और द्रोपदी का रंग लाया ,
बहना का भाई बन खुद सांवरा आया ।
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है ॥
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता ,
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता ।
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है ॥
जो हार जाते हैं उनको जिताता है ,
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है ।
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है॥
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है ॥
विस्वास नानी और द्रोपदी का रंग लाया ,
बहना का भाई बन खुद सांवरा आया ।
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है ॥
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता ,
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता ।
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है ॥
जो हार जाते हैं उनको जिताता है ,
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है ।
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी ,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है ,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है॥
__________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS